corona virus alert

कैसे-कैसी चालें चल रहा कोरोना, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित केस कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। मई महीने की बात करें तो 18 दिन में 63 मौतें हुईं और पांच दिन में 48। यह मौतों की भयावहता को दर्शा रहा है। कोराना काल के सरकारी आंकड़ों को ही सत्य मानें तो पूरे एक साल में (तीन मार्च 2020 से 30 मार्च 2021 तक) 177 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके विपरीत मात्र दो महीने (अप्रैल, मई 2021) में 192 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। अप्रैल में कुल 91 मौतें हुई। मई के 23 दिनों में 110 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। 

कोरोना ने अब तक 374 को लीला

रविवार को कोरोना वायरस से 11 मौतें हुई हैं और नए केस 49 मिले हैं। कोरोना से गुरुवार को 10,  शुक्रवार को नौ, शनिवार को कोरोना से नौ मौतें हुई थीं। अब तक कुल संक्रमित 25363 हो चुके हैं। अब तक मृतक संख्‍या 374 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 24137 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। रविवार तक 8,61,894 लोगों की जांच हो चुकी है।

सात अप्रैल को सर्वाधिक मौतें

अप्रैल में 91 लोगों की मौत हुईं, जबकि मई महीने के 22 दिनों में ही 99 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। एक से 15 अप्रैल तक छह लोगों की ही कोरोना से मौत हुईं थीं, लेकिन उसके बाद 15 दिनों में 84 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। 7 अप्रैल को सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत हुईं। ये वही समय था जब शहर में ऑक्सीजन की कमी चल रही थी।

तारीख, नए संक्रमित, कुल संक्रमित, मौतें, कुल मौतें स्वस्थ हुए

1 मई, 647, 21102, 5, 269, 16456

2 मई, 649, 21751, 6, 275, 17093

3 मई, 396, 22147, 4, 279, 17737

04 मई, 267, 22414, 3, 282, 18500

05 मई, 205, 22619, 3, 285, 19207

06 मई, 234, 22853, 4, 289, 19823

07 मई, 198, 23051, 3, 292, 20338

08 मई, 225, 23276, 4, 296, 20734

09 मई, 241, 23517, 3, 299, 21057

10 मई, 285, 23802, 4, 303, 21560

11 मई, 252, 24054, 3, 306, 21787

12 मई, 189, 24243, 3, 309 , 21971

13 मई, 177, 24420, 2, 311, 22204

14 मई, 165, 24585, 3, 314, 22462

15 मई, 158, 24743, 3, 316, 22632

16 मई, 111, 24854, 3, 319, 22853

17 मई, 79, 24933, 3, 322, 23013

18 मई, 96, 25029, 4, 326, 23257  

19 मई, 88, 25117, 9, 335, 23485

20 मई, 65, 25182, 10, 345, 23678

21 मई, 75, 25257, 9, 354, 23834

22 मई, 57, 25314, 9, 363, 23971

23 मई, 49, 25363, 11, 374, 24137  

मई में बढ़ता जा रहा रिकवरी रेट

तारीख प्रतिशत

1 मई 76.16

2 मई 78.58

3 मई 80.09

4 मई 82.54

5 मई 84.92

6 मई 86.74

7 मई 88.23

8 मई 89.08

9 मई 88.54

10 मई 9058

11 मई 90.58

12 मई 90.63

13 मई 90.93

14 मई 91.36

15 मई 91.47

16 मई 91.95

17 मई 92.30

18 मई 92.92

19 मई 93.50

20 मई 94.03

21 मई 94.37

22 मई 94.69

23 मई 95.17

अप्रैल का ये रहा हाल

1, 3, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15 अप्रैल को एक भी मौत नहीं हुई। 27 अप्रैल को 11 और 28 अप्रैल को 10 लोगों की मौत हुई थी। 20, 26 और 30 अप्रैल को सात-सात, 25 और 29 अप्रैल को छह-छह, 22 और 24 अप्रैल को पांच-पांच मौतें हुईं।