Live Story Time
New Delhi/Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की ओर से आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डॉक्टर पिता-पुत्री डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ. नीहारिका मल्होत्रा को चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आगरा के ही एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रभात अग्रवाल और डॉ. रूचिका गर्ग को भी यह सम्मान प्रदान किया गया है।
18 नवंबर 2023 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएमए हाउस, इंद्रप्रस्थ मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में आगरा के ख्याति प्राप्त स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और डॉक्टर दीदी के नाम से लोकप्रिय डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रभात अग्रवाल और डॉ. रुचिका गर्ग (Dr Narendra Malhotra, Dr Prabhat Agrawal, Dr Ruchika Garg, Dr Niharika Malhotra) को चिकित्सा शिक्षा में दीर्घकालिक सेवाओं के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जे नायक की उपस्थिति में आईएमए सीजीपी की मानद उपाधि प्रोफेसरशिप प्रदान की गई।
गौरतलब है कि आईएमए की ओर से आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय सम्मान समारोह है। यह उपाधि अनुसंधान, नवाचार, शिक्षण में उत्कृष्ट उपलब्धियों और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा के आधार पर दी जाती है। दिल्ली में जब चारों ही चिकित्सकों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया तब देश के कई हिस्सों से आए आईएमए के सदस्य चिकित्सक एवं अतिथिगण उपस्थित थे। देश भर से कुल 40 लोगों को सम्मानित किया गया था, जिसमें से चार चिकित्सक आगरा के रहे।
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025