rajkumar chahar bjp

डॉ. देवी सिंह नरवार ने कहा- आगरा में यूपी बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाइए, सांसद राजकुमार चाहर ने दिया ये जवाब

Education/job REGIONAL

21 साल से किया जा रहा संघर्ष, नतीजा सिफर

नेताओं से ज्ञापन के बदले सिर्फ आश्वासन मिल रहे

सांसद ने कहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (यूपी बोर्ड) का क्षेत्रीय कार्यालय आगरा में खुलवाने के लिए डॉ. देवी सिंह नरवार नामक प्राणी पिछले 21 साल से संघर्षरत है। वे नेताओं और अफसरों को ज्ञापन पर ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय नहीं बन रहा है। आज वे फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर से मिले। उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय का औचित्य बताया। आश्वासन मिला कि कल ही लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। यूपी बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय आगरा में खुलवाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। इसके बाद आगरा में यूपी बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने की आस जगी है।

2001 से चल रहा प्रस्ताव

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने शिक्षक नेता डॉ. भोजकुमार शर्मा, डॉ. योगेन्द्र सिंह आदि के साथ लो.नि.वि. के अतिथिगृह में सांसद राजकुमार चाहर से भेंट की। उन्होंने अवगत कराया कि यूपी बोर्ड का पांचवां क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में खोला गया है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने चार जून, 2001 को आगरा में यूपी बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने जाने का प्रस्ताव भेजा था। शिक्षा निदेशक अमृत प्रकाश ने 11 जून, 2001 को अपनी संस्तुति के साथ यह प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया था। तभी से यह प्रस्ताव शासन में लम्बित चल रहा है।

कौन से जिले शामिल करने का प्रस्ताव

डॉ. नरवार ने बताया कि आगरा में 900 से अधिक माध्यमिक विद्यालय (हाईस्कूल एवं इंटर) हैं। ये सभी क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ से संबद्ध हैं। इससे समय और धन दोनों की बरबादी हो रही है। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय आगरा में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कन्नौज, झांसी, जालौन, ललितपुर जिलों को शामिल करने का प्रस्ताव है। इन 15 जिलों में 8 हजार माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें कक्षा 10 और 11 के 11 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। क्षेत्रीय कार्यालय के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में बीटीसी छात्रावास के खाली पड़े 30 भवनों को उपयोग में लाया जा सकता है। इस बारे में भी प्रस्ताव भेज जा चुका है।

dr devi singh narwar
सांसद राजकुमार चाहर को ज्ञापन देते डॉ. देवी सिंह नरवार, डॉ. भोज कूमार शर्मा और डॉ. योगेन्द्र सिंह।

मुख्यमंत्री से मिलूंगाः राजकुमार चाहर

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा में यूपी बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खुलना आवश्यक है। इस बारे में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को लखनऊ में मिलेंगे। यूपी बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल हो गया है। सांसद की बात सुनकर डॉ. नरवार ने कहा कि अब क्षेत्रीय कार्यालय खुलकर रहेगा।

 

 

Dr. Bhanu Pratap Singh