Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष तथा संयोजक डॉ. देवी सिंह नरवार ने प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षामंत्री yogendra Upadhyay से भेंट कर उन्हंे आगरा में माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ0प्र0 के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपा और इस सम्बन्ध में वार्ता की।
वार्ता के दौरान डॉ. नरवार ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय को बताया कि आगरा में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना हेतु पिछले 26 वर्षो से संघर्ष किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में शासन को तीन बार प्रस्ताव भी भेजा जा चुका हैं।
डॉ. नरवार ने मंत्री को यह भी बताया कि अब तक बोर्ड के पाँच क्षेत्रीय कार्यालय क्रमशः मेरठ, बनारस, इलाहाबाद (प्रयागराज), बरेली तथा गोरखपुर में खोले जा चुके है और कार्यरत हैं।
आगरा के प्रस्तावित क्षेत्रीय कार्यालय में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासंगज, औरेया, कन्नौज, फर्रूखाबाद, इटावा, झाँसी, ललितपुर, जालौन (उरई) इन पन्दह जनपदों को सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव है। इन 15 जनपदों में करीब 8 हजार माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के करीब 11 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत है। जो एक क्षेत्रीय कार्यालय के लिए पर्याप्त हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शाहगंज, आगरा परिसर में खाली पड़े पुराने बी0टी0सी0 छात्रावास के भवन के तीस कक्षों को उपयोग में लिये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
डॉ. नरवार ने उच्च शिक्षा मंत्री को यह भी बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सांसदों एवं विधायकों द्वारा अपनी संस्तुति सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखे गये हैं। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के समर्थन में प्रस्तावित जनपदों के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में पहुँचकर छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा जागरूक नागरिकों के लगभग एक लाख हस्ताक्षर कराये जा चुके हैं। यह रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को प्रेषित की जा चुकी है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इस सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी से वार्ता हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने भी आगरा में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की आवश्यकता को स्वीकारा है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि अब वे लखनऊ पहुँच कर माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान् योगी आदित्यनाथ से वार्ता करेंगे और क्षेत्रीय जनता के व्यापक हित में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर आगरा में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना कराने का भरसक प्रयास करेंगे।
- Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये - July 12, 2025
- आगरा की नगमा बेगम हरियाणा के नूंह जिले से अरेस्ट, साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराती थी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड - July 12, 2025
- Agra News: दुकान का शटर तोड़कर 18 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर - July 12, 2025