Agra, Uttar Pradesh, India. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) के पालीवाल पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन में कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पांच निर्णय लिए गए।
1.उच्च न्यायालय इलाहाबाद की स्पेशल अपील संख्या 326 / 2020 में हुए आदेश दिनांक 26 फरवरी 2021 के अनुपालन में एसआईटी द्वारा बी.एड. सत्र 2004-05 के टेम्पर्ड प्रकरणों के परीक्षण हेतु गठित जांच समिति की आख्या कार्य परिषद के समक्ष प्रस्तुत की गई । आख्या में बताया गया कि कुल 1084 टेंपर्ड प्रकरणों में एक विद्यार्थी का नाम 60 बार रिपीट हुआ है। इसका मतलब है 60 बार चार्ट में लिखा गया है। इसे हटाने के बाद टेंपर्ड प्रकरणों की वास्तविक संख्या 1024 पाई गई है। इनमें से 1021 प्रकरण टेम्पर्ड /फेक की श्रेणी में रखे गए हैं और केवल 3 प्रकरण ही ठीक पाए गए हैं। कार्यपरिषद ने समिति की आख्या को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। अब यह जांच आख्या उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी।
2.राज भवन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रवेश, परीक्षा आदि के समस्त प्रकार के शुल्क अब केवल ऑनलाइन ही जमा किए जाएंगे।
3.कार्य परिषद द्वारा विद्या परिषद की बैठक 24 जून 2021, वित्त समिति की बैठक 10 जून 2021 और शिक्षक कल्याण कोष समिति की बैठक 2 जून 2021 की संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया ।

4. कार्य परिषद द्वारा मृतक आश्रित के अंतर्गत नियुक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर उन्हें स्थाईकरण आदेश जारी करने हेतु संस्तुति प्रदान की गई ।
5. कुलाधिपति के पत्र के क्रम में विश्वविद्यालय के आवासों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारी अथवा कर्मचारी के आवास में विद्युत आपूर्ति दाता कंपनी से मीटर लगवाया जाएगा। इसका भुगतान सीधे-सीधे संबंधित कर्मचारी अथवा अधिकारी द्वारा बिजली कंपनी को किया जाएगा। इस पत्र में वर्णित है कि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कर्मचारियों को ओवरटाइम का भुगतान किया जाता है, जो शासकीय व्यवस्था से विपरीत है। कुलपति से यह अपेक्षा की गई है कि इस व्यवस्था को संचालित करने अथवा बंद करने के बारे में शासन में वित्त विभाग का परामर्श प्राप्त करके निर्णय कराएं।
बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने की। कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, वित्त अधिकारी एके सिंह, प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर अनिल वर्मा, प्रोफेसर अजय तनेजा, प्रोफेसर संजय चौधरी, डॉक्टर बीडी शुक्ला, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. निर्मला यादव, डॉक्टर सुकेश यादव, डॉक्टर यशपाल सिंह, डॉक्टर मोहम्मद हुसैन, सहायक कुलसचिव ममता सिंह, पवन कुमार, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।

- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025