dr anupam gupta

आयुष्मान भारत योजना में डॉ. अनुपम गुप्ता ने जॉइंट रिप्लेसमेंट, घुटना, कूल्हा, रीढ़ की हड्डी के निःशुल्क ऑपरेशन किए

HEALTH

ओम मेडिकल कॉन्प्लेक्स के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं डॉ. गुप्ता

डॉ. गुप्ता ने योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana­) से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को इलाज में सहूलियत और सुविधा मिल रही है। आयुष्मान भारत योजना में सभी प्रकार की सर्जरी निःशुल्क हो रही है। खंदारी स्थित ओम मेडिकल कॉन्प्लेक्स (Om Medical Complex) के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम गुप्ता (Dr Anupam Gupta) ने योजना के माध्यम से सैकड़ों मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन किए हैं।

डॉ गुप्ता के अनुसार अब तक उनके द्वारा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, नी एंड हिप की सर्जरी, रीढ़ की हड्डी सहित अन्य प्रकार की हड्डी संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के जरिए निशुल्क कर मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है। वहीं दूसरी ओर मरीज के तीमारदार ने भी आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए जनोपयोगी बताया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh