प्रिल्यूड ने ई-वेस्ट एकत्रीकरण एवं जागरूकता अभियान के तहत ई वेस्ट को भेजा निस्तारण के लिए
आगरा। पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए समाज को ई वेस्ट के प्रति जागरूक करने के तहत ई-वेस्ट एकत्रीकरण एवं जागरूकता अभियान का प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा द्वारा जनवरी माह से संचालन किया जा रहा था।
इस ई-वेस्ट एकत्रीकरण अभियान में विद्यालय के समस्त शिक्षकवर्ग, छात्रों, समस्त सहकर्मियों के द्वारा घर में व्यर्थ पडे इलैक्ट्रॉनिक सामान की बोर्ड, यू पी एस, स्पीकर, पंखे, रूम थिएटर, टोस्टर, मॉनिटर, प्रिंटर, कूलर, वॉशिंग मशीन, सी पी यू, गीजर, सैटअप बॉक्स, मोबाइल फोन, टेलीफोन, प्रेस, टॉर्च, रिमोट आदि संग्रहित किए गए । इस अभियान के तहत एकत्र हुए लगभग 2500 किलो ई वेस्ट को उचित निस्तारण के लिए आज दिल्ली स्थित हिंदुस्तान ई वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि मिस्टर तारिक़ को सौंपा गया। इस अभियान को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका खुशबू तुलसानी का विशेष योगदान रहा।
डॉ. सुशील गुप्ता ने इस जागरूकता अभियान को आज के दौर के लिए नितांत आवश्यक बताया तथा इसे प्लास्टिक से ज्यादा खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि यदि आज हम ई-वेस्ट का निस्तारण उचित तरीके से नहीं करते हैं, तो भविष्य में यही कचरा हमारे पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरेगा।
उन्होंने इस एकत्रीकरण अभियान में एकत्र हुए ई-वेस्ट के दानदाताओं को धन्यवाद दिया।उन्होंने यह भी बताया कि अभी पहले चरण के संग्रह को भेजा गया है।
जो लोग ई वेस्ट निस्तारण के लिए दैना चाहते हैं, वे अपना ई वेस्ट प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में भेज सकते हैं।
मैं लाइव स्टोरी टाइम का संपादक होने के नाते प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ सुशील गुप्ता को साधुवाद देता हूं और उनकी सराहना करता हूं।
डॉक्टर भानु प्रताप सिंह
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025