जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में सिख समाज के साथ की बैठक
अधिकारियों को दिया व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश
आगरा। श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे 8 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन के संदर्भ में आज कलेक्ट्री सभागार में सिक्ख समाज के साथ आगरा के जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने एक बैठक की। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
बैठक में अपर जिला अधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, पुलिस विभाग से ए डी डीसीपी यातायात अरुण चंद, नगर निगम से सुरेंद्र यादव अपर मुख्य आयुक्त, विकास जी उप नगर आयुक्त, डॉक्टर एस के राहुल डिप्टी सी एम ओ, फायर विभाग से अनिल कुमार डी एच एफ आई ओ , फायर ऑफीसर अमर सिंह एवम टोरेंट से भूपेंद्र सिंह, जल निगम और जल संस्थान से भी अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से सुरक्षा की दृष्टि पर्याप्त संख्या में पुलिस महिला एवम पुरुष ट्रैफिक डायवर्सन, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेच वर्क, अवांछित पशुओं की रोकथाम, फॉगिंग, मोबाइल शौचालय, टोरेंट से झूलते तारों, शाम को निर्बाध बिधुत व्यवस्था, नगर कीर्तन के अग्रिम एवम अंतिम बिंदु पर एंबुलेंस डॉक्टर्स की टीम के साथ, अग्निशमन की गाड़ी भी एक आगे और एक पीछे साथ ही बीच मे भी मोटर साइकिल पर भी व्यवस्था की जाए।
श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह ने जल निगम द्वारा *गुरुद्वारा माईथान की गली* की ओर बोलते हुए कहा कि 29 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व है। उससे पूर्व यह गली ठीक करवाई जाए।
समन्वयक बंटी ग्रोवर ने कलक्टरी फ्लाई ओवर से सदर भट्टी वाले मार्ग पर हाई मास्ट लाइट के अलावा नगर कीर्तन मार्ग पर बंद पड़े हुए प्रकाश बिंदु को चालू करवाने के लिए जोर दिया।
पाली सेठी ने मार्ग पर पड़ने वाली शराब की एवम मीट की दुकान को बंद करने की मांग की। जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने अधिनस्थ अधिकारियों को आदेश दिया। गुरुद्वारा माई थान के हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
24 दिसंबर को अपर जिला अधिकारी नगर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नगर कीर्तन मार्ग पर भ्रमण करेंगे।
उल्लेखित है नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से घटिया, फुलट्टी, फुब्बारा, हींग की मंडी, मीरा हुसैनी, सदर भट्टी, कलेक्ट्री, छीपीटोला से होकर गुरुद्वारा बालूगंज पर समापन होगा।
सिक्ख समाज की तरफ से बैठक मे गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, गुरुद्वारा गुरु के ताल से ग्रंथी हरबंस सिंह, मास्टर गुरनाम सिंह, वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सेठी, गुरुद्वारा बालूगंज से राजिंदर सिंह मिठ्ठू, परमात्मा सिंह, अर्जिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह लालिया, मुख्तयार सिंह, राना रंजीत सिंह, रशपाल सिंह, रवि दुबे, भूपेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
- कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के अपमान व राष्ट्रद्रोह मामले में रिवीजन याचिका स्वीकार, 29 नवम्बर को पुनः सुनवाई - November 12, 2025
- Agra News: ताजमहल के पास सक्रिय टूरिस्ट ठगी गैंग का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार - November 12, 2025
- Agra News: अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 वाहन जब्त, 79 पर चालान - November 12, 2025