Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का भौतिक निरीक्षण किया। राशन डीलरों को आवंटन और वितरण से स्टॉक रजिस्टर से शेष स्टॉक का मिलान किया। राशन दुकान में घुसकर बोरे गिने। यह देख हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। किसी जिलाधिकारी ने पहली बार इस तरह से राशन दुकान का निरीक्षण किया है।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण कार्ड संख्या व यूनिटों की जानकारी प्राप्त की। जिसमें वितरण मशीन, सूचना पट पर सतर्कता समिति के नाम, अधिकारियों के नाम व मोबाइल नम्बर, हेल्पलाइन नम्बर एवं वितरण प्रणाली, राशन वितरण दर की लिस्ट तथा लाभार्थिंयों के पानी पीने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
उपस्थित लाभार्थिंयों से राशन वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। लाभार्थियों ने जिलाधिकारी को बताया कि हमारे अनुपस्थिति होने पर भी घर जाकर राशन विक्रेता द्वारा लाभार्थियों के अंगूठे के निशान लगवाकर राशन उपलब्ध करा देते हैं।
अर्जुन नगर में राशन वितरण की दुकान के निरीक्षण के दौरान राशन विक्रेता द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 40 राशन कार्ड लाभार्थी लम्बे समय से राशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को 40 राशन कार्ड लाभार्थियों के राशन कार्डों को अपात्र श्रेणी में रखकर अन्य नये पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी नवनीच सिंह चहल ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के डीलरों को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण ससमय तथा बिना घटतौली के वितरित किया जाए। शिकायत मिलने पर ऐसे दुकानधारकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर जिलापूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
- Agra News: ताजमहल के अंदर शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो वायरल, बाल विदुषी लक्ष्मी बोलीं—यह तेजोमहालय… - November 4, 2025
- ग्रेटर नोएडा: स्पेशल बच्चों के लिए चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव, 28 छात्रों को मिला रोजगार का अवसर - November 4, 2025
- धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा ‘बेहद खराब’, सीपीसीबी ने जारी किया अलर्ट - November 4, 2025