आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, के बैनर तले बीआईएस विभाग द्वारा आयोजित ‘मानक पर मंथन’ बैठक में सेफ्टी फुटवियर के मानकों में हुए बदलाव की जानकारी दी गई।
सेफ्टी फुटवियर के नये वर्गीकरण और इसमें समय-समय पर हुए बदलावों के साथ ही सेफ्टी फुटवियर की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।
स्वागत अधिकारी बीआईएस नोएडा के डिप्टी डायरेक्टर अफसर इमाम ने सेफ्टी फुटवियर पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुरक्षा जूतों के विभिन्न वर्गीकरण तथा मानकीकरण में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मैनुअल को नियमित रूप से पढ़ने और उसके अनुपालन पर विशेष जोर दिया।
चैंबर उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग ने सेफ्टी फुटवियर की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु बीआईएस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने सभी लोगों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में चैंबर उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संजय कुमार गोयल, विवेक जैन एवं बीआईएस विभाग से देवांश पचौरी, सुनील गुप्ता, पुष्पेंद्र, आलोक, दिलीप, अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- Agra News: प्रयागराज महाकुम्भ में श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के शिविर का समापन, सेवाधारियों को प्रवीण तोगड़िया ने किया सम्मानित - February 22, 2025
- महारानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर राव की 5वीं पीढ़ी के वंशज अरुण राव नेवालकर का 80 वर्ष की आयु में निधन - February 22, 2025
- Sakhiya Skin Clinic Introduces Apollo Duet for Advanced Skin Rejuvenation - February 22, 2025