आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, के बैनर तले बीआईएस विभाग द्वारा आयोजित ‘मानक पर मंथन’ बैठक में सेफ्टी फुटवियर के मानकों में हुए बदलाव की जानकारी दी गई।
सेफ्टी फुटवियर के नये वर्गीकरण और इसमें समय-समय पर हुए बदलावों के साथ ही सेफ्टी फुटवियर की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।
स्वागत अधिकारी बीआईएस नोएडा के डिप्टी डायरेक्टर अफसर इमाम ने सेफ्टी फुटवियर पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुरक्षा जूतों के विभिन्न वर्गीकरण तथा मानकीकरण में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मैनुअल को नियमित रूप से पढ़ने और उसके अनुपालन पर विशेष जोर दिया।
चैंबर उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग ने सेफ्टी फुटवियर की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु बीआईएस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने सभी लोगों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में चैंबर उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संजय कुमार गोयल, विवेक जैन एवं बीआईएस विभाग से देवांश पचौरी, सुनील गुप्ता, पुष्पेंद्र, आलोक, दिलीप, अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025