बहराइच। पयागपुर के डाइट पर डीएलएड प्रशिक्षुओं के फेयरवेल पार्टी के दौरान डायट प्राचार्य उदय राज ने जमकर ठुमके लगाए । जहां प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य उदय राज यादव “नइयो-नइयो मेरा दिल तेरा बिन नइयो लगदा” गाने पर जमकर नाच रहे हैं। डायट प्राचार्य उदय राज यादव का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा। जिस पर यूजर्स तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
# BahraichNews #DIETPrincipal #Payagpur #DElEdTrainees #UPLatestNews
बहराइच। डायट प्राचार्य पयागपुर बहराइच में फेयरवेल पार्टी में डायट प्राचार्य उदय राज यादव डीएलएड प्रशिक्षुओं के साथ अश्लील डांस करते नजर आए। pic.twitter.com/wiNLFCUSb8— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 14, 2023
गौरतलब है कि बहराइच के पयागपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर डीएलएड प्रशिक्षण का विदाई समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मंच पर प्रशिक्षओ द्वारा नृत्य किया जा रहा था और मर्यादा को तोड़ कर शिक्षिकाओं के साथ ठुमके लगाना शुरू कर दिया और वो भूल गए की वो एक शेक्षणिक संस्थान है न की कोई मनोरंजन का क्लब। उसी उत्साह में डायट प्राचार्य उदय राज ने फिल्मी गीत नईयो नईयो पर शिक्षिकाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए । उनका नृत्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं ।
वायरल हो रहे वीडियो में डायट प्राचार्य उदय राज मंच पर नइयो-नइयो गीत पर कमर मटकाते नजर आ रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि डाइट प्राचार्य दो-चार सेकेंड के लिए मंच पर कमर मटकाने गए हो। वह काफी समय तक फिल्मी गाने पर झूमते नजर आए। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025