जयंत के ‘चवन्नी’ वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, उन्‍हें इतिहास का ज्ञान नहीं है

POLITICS


राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के ‘चवन्नी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि वह बच्चे हैं और राजनीति के अखाड़े में नए आए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ प्रधान ने कहा,‘वह (जयंत चौधरी) बच्चे हैं. उनके पिता ने कई बार पार्टी बदली. जब वह पहली बार चुनाव जीते तो किसके साथ गठबंधन में थे? लगता है उन्हें (जयंत चौधरी) इतिहास का ज्ञान कम है. बच्चों को माफ़ कर देना चाहिए.’
पश्चिमी यूपी में मजबूत स्थिति में नज़र आने वाली राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीते दिनों बीजेपी की ओर मिल रहे ऑफ़र पर कहा था कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाऊंगा.
मुज़फ़्फ़रनगर से चुनावी प्रचार के दौरान जयंत चौधरी ने कहा हम लोग इतने हल्के नहीं हैं, जो फ़ैसला लिया है उस पर अडिग हैं.
प्रदेश के पश्चिमी इलाके में जाटों का गहरा प्रभाव है. यूपी में 17% जाट वोटर्स हैं और लगभग 40 से अधिक सीटों पर उनकी भूमिका निर्णायक होती है. ऐसे में इस वोट बैंक को लुभाने की कोशिश सत्तारूढ़ बीजेपी और समाजवादी- राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन दोनों की ओर से ज़ोरों पर है.
-एजेंसियां