आगरा। आगरा में निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव आगामी 24 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। दो चरणों में इसे पूरा किया जाना है। फिलहाल पहले चरण का कार्य प्रगति पर है। नींव खुदाई, भराई और टर्मिनल भवन के लिये खंभे खड़े करने जैसे कार्य शुरू हो गये हैं। जून से इमारत अपना आकार लेना शुरू कर देगी।
लखनऊ की केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस इसे बना रही है जबकि कार्यदायी संस्था के रूप में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के धनौली परियोजना का साइट आफिस निर्माणाधी टर्मिनल परिसर में कार्यरत हो चुका है।
परियोजना के महाप्रबंधक सिविल अनूप चंद श्रीवास्तव ने सिविल सोसायटी ऒफ आगरा के प्रतिनिधिमंडल से अनौपचारिक चर्चा के दौरान बताया कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों का गंभीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि कार्य प्रगति अबाध गति से निर्माण कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगी। अगले छह महीने में टर्मिनल भवन अपना आकार लेने लगेगा।
रनवे के विस्तार का काम जल्द शुरू होगा
एक जानकारी में श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे चरण का कार्य शुरू करवाने पर भी अथॊरिटी अत्यंत गंभीर है। प्रशासन भू अधिग्रहण की औपचारिकता पूर्व में ही पूरी कर चुका है। इस चरण में जो निर्माण होने हैं, उनमें रनवे के विस्तार संबधी कार्य सबसे महत्वपूर्ण हैं, जिसके लिये टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इस चरण के लिये भी कार्ययोजना अंतिम रूप ले लेगी।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे चरण का कार्य शुरू करने से पूर्व चिह्नित पेडों के पातन का कार्य भी आवश्यक है,जो पेड रिलोकेट हो सकते हैं उन्हें अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जायेगा। हटाये जाने को चिन्हित पेडों को लेकर भी कार्यवाही शीघ्र शुरू होगी। पेडों को लेकर वन विभाग के साथ समन्वय है।
दोनों चरणों की लागत 570 करोड
सिविल एन्क्लेव का पहले चरण का निर्माण कार्य 51.57 एकड़ जमीन पर हो रहा है, जिस पर 343.20 करोड़ रुपये का व्यय आयेगा, जबकि दूसरे चरण में 92.50 एकड़ जमीन विस्तार के लिए रखी गई है। इसमें रनवे का विस्तार, टैक्सी ट्रैक और 9 विमानों की पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। सिविल एन्क्लेव बनने से हवाई यात्रियों को सुविधा हो जाएगी। पहले चरण सहित दोनों ही चरणों में कुल 570 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
मुनाफे में होगा संचालित
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के अध्यक्ष डॊ. शिरोमणि सिंह ने कहा कि सिविल एन्कलेव जिस दिन भी वायुसेना परिसर से बाहर आ जायेगा और नागरिकों की सीधी पहुंच में होगा, यह एयरपोर्ट अथॊरिटी का उत्तर प्रदेश की सीमा में संचालित होने वाला पहला मुनाफे में चलने वाला हवाई अड्डा होगा। महासचिव अनिल शर्मा ने कहा है कि अब टूरिज्म केवल अक्टूवर से लेकर मार्च के महीनों तक सीमित नहीं रह गई है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगरा की एयर कनेक्टिविटी को बढाया जाना एक स्थापित जरूरत है।
सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री राजीव सक्सेना और असलम सलीमी भी शामिल थे।
आधिकारिक सूचना पट लगवायें
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट अथॊरिटी से अनुरोध किया है कि सिविल एन्कलेव की कार्ययोजना के बारे में जानकारी देने वाला सूचना पट (होर्डिंग) सिविल एन्क्लेव परिसर के गेट के पास और शिल्प ग्राम परिसर में लगवयें। यह जानकारी टूरिज्म ट्रेड में समझने वाले ट्रेडर,वर्कर और शहरवासियों के लिये प्रेरक होगी।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025