bhanjan

आगरा के देव छठ मेला में जिकड़ी भजन, हाथरस के अमर सिंह ने मारी बाजी

RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India.  उत्तर प्रदेश में आगरा जिले  के विकास खंड बिचपुरी के कस्बा मिढ़ाकुर में बुधवार को देव छठ के दिन मेले का आयोजन किया गया। महिलाओं एवं युवतियों ने जरूरी सामान खरीदा। उन्होंने बच्चों के साथ झूला झूलने के बाद चाट पकोड़ी खाई।

जिकड़ी भजनों का हुआ आयोजन

मेला कमेटी द्वारा कस्बे में शाम को जिकड़ी भजनों का आयोजन किया गया। जिकड़ी भजन बुधवार शाम से शुरू होकर गुरुवार शाम पांच बजे समाप्त हुए। कस्बा एवं आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने भजनों का खूब आनंद लिया। वहीं ग्रामीण गायकारों का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए।

अमर सिंह ने मारी बाजी

कड़े मुकाबले में हाथरस के अमर सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं मथुरा निवासी रामकुमार ने द्वतीय तथा अलीगढ़ के गोंडा निवासी चन्द्रवीर ने तृतीय एवं रुनकता के लोहकरेरा निवासी विजयपाल चतुर्थ स्थान पर रहे। मेला कमेटी ने प्रथम आने वाले गायक को 21000 हज़ार रुपये, द्वतीय गायक को 15000 हज़ार, तृतीय गायक को 11000, चतुर्थ गायक को 4100 रुपये पुरस्कार के रूप में भेंट किये।

दो वर्ष बाद हुआ मेले का आयोजन
मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया है कि देव छठ वाले दिन कस्बा मिढ़ाकुर में कई दशकों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दो साल से मेला नहीं लग रहा था। दो वर्ष बाद मेले का आयोजन होंने से क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। आस पास के कई गांवों से बच्चे तथा युवती एवं महिलाए मेला देखने के लिए आई।