आगरा आये डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सविता समाज से मांगी माफी, कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर किया नमन – Up18 News

आगरा आये डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सविता समाज से मांगी माफी, कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर किया नमन

REGIONAL

 

आगरा: जाति सूचक शब्द का प्रयोग किए जाने से सविता समाज के आक्रोश के चलते आखिरकार उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को बैकफुट पर आना पड़ा। शुक्रवार को बृजेश पाठक आगरा पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सविता समाज संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की और सभी लोगों के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने सविता समाज को भरोसा दिलाया कि अनजाने में गलती से जाति सूचक शब्द का प्रयोग हुआ।

एक टीवी चैनल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का साक्षात्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमे वे कोविड के दौरान दी गई सहायता पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सविता समाज की जाति को ‘नऊआ’ कहकर संबोधित किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही समाज के लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। नाराज लोगों का कहना था कि डिप्टी सीएम ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

शुक्रवार को आगरा आगमन पर बृजेश पाठक ने सविता समाज के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ‘समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका उद्देश्य नहीं था। उनसे जो जाति सूचक शब्द का प्रयोग हुआ वह अनजान और गलती में हुआ। इसलिए मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं, साथ ही समाज को आश्वस्त करता हूं कि वह हर समय सविता समाज के साथ खड़े हुए हैं।’

सविता समाज संगठन के राजू सविता ने बताया कि वह समाज को किसी भी रूप से अपमानित नहीं होने देंगे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से यह गलती हुई तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अगर कोई और राजनीतिक नेता समाज को ठेस पहुंचाने का काम करेगा उसके खिलाफ भी इस तरह का प्रदर्शन किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh