उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को शराब के नशे में धुत्त सांप के साथ खिलवाड़ करना महंगा पड़ गया। जिसका खामियाजा उस व्यक्ति को अपनी जान गवां कर भुगतना पड़ा।
नशे की हालत में व्यक्ति ने सांप को अपने हाथ में पकड़े रहा तो कभी गले में लपेट लिया। इस दौरान सांप ने उसे डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो में व्यक्ति शराब के नशे में सांप को हाथ में पकड़े हुए बोल रहा है। भोलेनाथ का अवतार हूं। इसके बाद वो सांप के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। इस दौरान कभी व्यक्ति सांप को कटवाने की कोशिश करता था।
बाद में सांप के डसने पर युवक की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम रोहित जायसवाल है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। युवक नशे की हालत में सांप को हाथ में पकड़कर उससे खेल रहा था। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है। सांप से खिलवाड़ करने के दौरान ही सांप व्यक्ति को डंस लेता है। जिससे उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि सांप काटने से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौत से पहले तक व्यक्ति खुद का वीडियो बनवाता रहा। 22 साल का मृतक रोहित जयसवाल खुखुंदू थाना क्षेत्र केअहिरौली गांव में अपनी भाभी के साथ रहता था। वह 6 भाई-बहनों में सबसे छोटा था। इसके माता-पिता सिलीगुड़ी में रहते है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025