नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी जावेद अहमद मट्टू गुरुवार को दिल्ली में अरेस्ट किया गया. जावेद अहमद मट्टू सोपोर का निवासी है. उस पर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था. मट्टू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया है.
मट्टू पर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकीवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है. वह हिजबुल का कमांडर है.
वह सुरक्षा एजेंसियों की सूची में जम्मू कश्मीर के टॉप 10 वांछित आतंकियों में शामिल है. उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. NIA की टीम भी इसकी तलाश में जुटी थी. उसकी कई पुलिसवालों और टेरर कांड में इसकी इनवॉल्वमेंट रही है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह कई बार पाकिस्तान और पीओके गया था. वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था. उसके बाद से अंडरग्राउंड था.
हाल ही में उसके भाई ने सोपोर में घर में तिरंगा झंडा लहराया था. तिरंगा फहराने की वाडियो काफी वायरल हुआ था. वह केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बना था.
कई मुखबिरों को वह मौत के घाट उतार चुका था मट्टू
जावेद अहमद मट्टू प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी की पृष्ठभूमि वाले परिवार से संबंध रखता है. उसके आतंक का खौफ इतना ज्यादा था कि एक आवाज पर सोपोर बंद हो जाता था. कई मुखबिरों को वह मौत के घाट उतार चुका था. कश्मीर में कई दुर्दांत वारदातें करने के बाद वह अंडरग्राउंड हो चुका था, हालांकि अब वह पकड़ में आ चुका है.
– -एजेंसी
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025
- Agra News: विधायक निधि से कराए 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का MLC विजय शिवहरे ने किया लोकार्पण - August 19, 2025