rajkumar chahar

विकास खंडों में स्वास्थ्य मेला की तारीख घोषित, आयुष्मान कार्ड वितरित होंगे, फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने दिया खास निर्देश

HEALTH REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. आजादी  का अमृत महोत्सव ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों में स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता फतेहपुरसीकरी के सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने की। स्वास्थ्य मेलों की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।

खिलाड़ियों का सम्मान भी होगा

राजकुमार चाहर ने बताया कि “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत आगरा जिले के सभी विकास खंडों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आमजन को अस्पतालों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। स्वास्थ्य मेलों में जनसामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण व बीमारियों के अनुसार निशुल्क दवाएं वितरित की जाएगी। इसके साथ – साथ आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण व विभिन्न खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।  सांसद चाहर ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास व सबका स्वास्थ्य के सपने के दृष्टिगत स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं।

ये रहे बैठक में

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, उपनिदेशक सूचना विभाग जिला दिव्यांग अधिकारी, खंड विकास अधिकारी,आयुष व होम्योपैथी विभाग के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के मंडल के ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे।

कहां कब लगेंगे मेला

1- पिनाहट, फतेहाबाद, बरौली अहीर में 18 अप्रैल, 2022

2- बाह, जैतपुर कलां, शमसाबाद में 19 अप्रैल, 2022

3- सैंया, खेरागढ़, जगनेर में 20 अप्रैल, 2022

4- बिचपुरी, अछनेरा, फतेहपुर सीकरी में 21 अप्रैल, 2022

5- खन्दौली, एत्मादपुर, अकोला में 22 अप्रैल, 2022

Dr. Bhanu Pratap Singh