Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधतंत्र ने शिक्षा विभाग के आदेश को अंगूठा दिखा दिया है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में वरिष्ठतम प्रवक्ता के स्थान पर द्वितीय नम्बर के प्रवक्ता को तैनात करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्य-समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने कहा है कि ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान होने का मतलब यह नहीं है कि मनमानी और तानाशाही रवैया अपनाते हुए नियमोल्लंघन किया जाए।
डॉ. नरवार ने बताया कि सूचना अधिकार के तहत क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची मांगी गई। इसके तहत प्रतिभा मैसी नम्बर एक पर और जॉयसी साइलस नम्बर दो पर हैं। प्रतिभा मैसी ने 22 फरवरी 1991 को और साइलस ने 14 अक्टूबर, 1993 को जॉइन किया है। कॉलेज में कुल 13 प्रवक्ता हैं, जिनमें दो हिन्दू, एक सिख और बाकी सभी ईसाई हैं। उन्होंने बताया कि आश्चर्जनक रूप से प्रबंधतंत्र ने प्रतिभा मैसी की वरिष्ठता को नकारते हुए श्रीमती साइलस को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाने का निर्णय किया है। यह शिक्षा निदेशक और संयुक्त शिक्षा निदेशक के आदेश की अवहेलना है। प्रबंधतंत्र चारणभाट को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाकर मनमानी करता है।
डॉ. नरवार ने बताया है कि इण्टरमीडिएट एजूकेशन एक्ट 1921 में प्रधानाचार्य के रिक्त मौलिक पद पर कार्यरत वरिष्ठतम प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त करने का प्रावधान है। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक उ0प्र0 के आदेश दिनांक 15 अक्टूबर 2008 तथा 25 अगस्त 2015 को हवाला देते हुए बताया है कि इसी क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा श्री आर0पी0 शर्मा ने दिनांक 25 मार्च 2023 को आदेश जारी कर मण्डल के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को उक्त प्रावधान का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
ज्ञात हो कि शिक्षा सत्रान्त 31 मार्च 2023 को आगरा मण्डल में करीब दो सौ से अधिक प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इन रिक्त पदों पर कार्यवाहक प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रबन्धतन्त्र द्वारा की जानी है। प्रबन्धतन्त्र के पारित प्रस्ताव के क्रम में पदोन्नति कार्यवाहक प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर प्रमाणित किये जायेंगे।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025