डीबीटी (DBT) से शिक्षा की राह हुई आसान: यूपी सरकार ने छात्रवृत्ति के ₹944 करोड़ किए ट्रांसफर, आगरा में डीएम ने बांटे प्रमाण पत्र

स्थानीय समाचार

आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘सबको शिक्षा, समान शिक्षा’ के संकल्प को दोहराते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति वितरण का मेगा अभियान शुरू किया है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से एक क्लिक के जरिए प्रदेश के 18,78,726 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में ₹944.55 करोड़ की धनराशि सीधे ट्रांसफर (DBT) की।

आगरा के हजारों छात्रों को ₹25 करोड़ का ‘उपहार’

इस राज्यव्यापी पहल के तहत जनपद आगरा के छात्र-छात्राओं के खातों में लगभग ₹25 करोड़ की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति भेजी गई है। सेंट जॉन्स कॉलेज में आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पात्र छात्र-छात्राओं को ‘छात्रवृत्ति स्वीकृत प्रमाण पत्र’ वितरित किए। यह सहायता प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक योजनाओं के तहत दी गई है।

पारदर्शिता की नई मिसाल: भ्रष्टाचार पर लगाम

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधार लिंकिंग और डीबीटी प्रक्रिया ने सिस्टम से भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म कर दिया है। अब पैसा बिना किसी बिचौलिए के सीधे जरूरतमंद छात्रों तक पहुँच रहा है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “धनराशि की कमी अब आपकी शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी, आप बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।”

सेंट जॉन्स कॉलेज में दिखा उत्साह

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के लिए सेंट जॉन्स कॉलेज में भारी संख्या में छात्र और अधिकारी जुटे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्रीमती प्रतिभा सिंह, DIOS श्री चंद्रशेखर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh