यूपी के जलालाबाद में भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के बहनोई की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के जलालाबाद में अपने भतीजे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए दाऊद इब्राहिम का जीजा पहुंचा था, जहां उसकी हत्या कर दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, निहाल खान भारत के भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का बहनोई था, जो जलालाबाद में शादी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था, लेकिन कथित तौर पर उसकी किसी के साथ बहस होने लगी और ये बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई, कि उसे गोली मार दी गई।
दाऊद के बहनोई की हत्या
निहाल खान भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का बहनोई था, उसके परिवार के सूत्रों ने गुरुवार को उसकी मौत की पुष्टि कर दी है। निहाल, जलालाबाद के चेयरमैन शकील खान का साला भी था। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में निहाल खान ने कथित तौर पर शकील की भतीजी के साथ भागकर शादी कर ली थी और बाद में मामला “समझौता” के तहत सुलझा लिया गया था।
शकील ने कहा, कि निहाल 15 फरवरी को अपनी फ्लाइट मिस कर गया था, और सड़क मार्ग से यहां आया था। ऐसा लगता है, कि मेरा भाई कामिल अभी भी 2016 की घटना को लेकर निहाल से गुस्से में था और उससे बदला लेना चाहता था। इससे पहले दाऊद इब्राहिम को भी जहर देकर मारने की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं और पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया था, कि दाऊद को जहर दिए जाने के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन, इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हो पाई और बाद में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया, कि दाऊद जिंदा है।
-एजेंसी
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025