अंतिम यात्रा 27 जनवरी को हजूरी भवन पीपल मंडी आगरा से ताजगंज मोक्ष धाम के लिए
आगरा। राधास्वामी मत के पांचवे गुरु और आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर (दादा जी महाराज) का आज पूर्वान्ह में निधन हो गया। दुनिया भर के राधास्वामी मत के अनुयायियों में शोक की लहर है। हजूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा में हर कोई राधास्वामी नाम का जाप कर रहा है। अंतिम यात्रा 27 जनवरी, 2023 को हजूरी भवन से ताजगंज मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी
27 जुलाई, 1930 को जन्मे ईश्वर अगम प्रसाद माथुर की ख्याति धर्मगुरु, शिक्षाविद विचारक, इतिहासवेत्ता, ऑर्कियोलॉजिस्ट, लेखक, कवि, साहित्यकार के रूप में अधिक है। उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं जिनके माध्यम से दुनिया भर के राधास्वामी मत के अनुयायी मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं।
राधास्वामी मत के अधिष्ठाता के रूप में दादाजी महाराज ने पूरे भारत का भ्रमण कर मत के सिद्धांतों से हर किसी को अवगत कराया। उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक सुधार किए। महिलाओं को हर कार में प्राथमिकता दी।
दादाजी महाराज ने सेंट जॉन्स कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की। वे आगरा कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रहे। मार्गदर्शन में दर्जनों लोगों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है । आगरा विश्वविद्यालय के दो बार कुलपति रहे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। दादाजी महाराज ने कुलपति के रूप में विश्वविद्यालय में अनेक सुधार किए। तमाम व्यावसायिक पाठ्यक्रम उन्हीं की देन है। हजूरी भवन का वर्तमान स्वरूप भी दादाजी महाराज की देन है। उनके द्वारा किए गए सुधार कार्य सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।
हजूरी भवन से जारी सूचना
॥राधास्वामी दयाल की दया राधास्वामी सहाय॥ अति महत्वपूर्ण सूचना : राधास्वामी सत्संग के आदि केंद्र हज़ूरी भवन पीपल मंडी आगरा के अधिष्ठाता परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर ने आज दिनांक २५-१-२०२३ दिन बुधवार को चोला छोड़ दिया है। अंतिम यात्रा दिनांक २७-१-२०२३ दिन शुक्रवार को हज़ूरी भवन पीपल मंडी, आगरा से प्रातः १० बजे ताज गंज के लिए प्रस्थान करेगी।
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025