Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। सुरीर क्षेत्र के गांव ब्यौंही में मंगलवार की सुबह हुए डबल मर्डर की गाज चौकी इंचार्ज खायरा और आरक्षी पर गिरी है। दोनों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने निलंबित कर दिया है। दोनों के ही खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है।
कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
सनसनी खेज दोहरे हत्यांकड को आंजाम देने के बाद हत्यारोपी खुद ही पुलिस चौकी पहुंच गये थे। इसके बाद हत्यारोपियों के साथ पुलिस की मिली भगत के आरोप लगाये जाने लगे। इससे पुलिस की छवि भी क्षेत्र में धूमिल हो रही थी। तभी इस बात के कयास लगाये जाने लगे थे कि चौकी इंचार्ज सहित कुछ दूसरे पुलिस कर्मियों पर गाज गिर सकती है। इसके बाद एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने थाना सुरीर की खायरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मौहित कुमार तथा आरक्षी अनिल कुमार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बिठाई गयी है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025