नई दिल्ली। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को 7 जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। वहीं भारतीय टीम जून में ही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी। ये मुकाबले किस टीम के खिलाफ होंगे, अभी तक ये तय नहीं हुआ है।
भारतीय टीम जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। वहीं बीसीसीआई जून में छोटी एकदिवसीवसीय सीरीज खेल सकता है। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने के दौरान हो सकती है। बीसीसीआई ने विभिन्न बोर्डों के साथ भी बातचीत की है हालांकि इसका कोई परिणाम नहीं निकला है।
एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम विंडीज दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 भी खेल सकती है। इस दौरे में 10 मैच होंगे-दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी20। वेस्ट इंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम अगस्त के तीसरे सप्ताह में तीन टी20 खेलने आयरलैंड भी जाएगी। भारतीय टीम इसके बाद सितम्बर में 50 ओवर के एशिया कप में हिस्सा लेगा। फिर ऑस्ट्रेलिया से तीन एकदिवीसय मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी। अक्टूबर-नवम्बर में भारतीय टीम विश्व कप की मेजबानी भी करेगी।
- हिंदी केवल भाषा नहीं, राष्ट्र की आत्मा है: विश्व हिंदी दिवस पर आगरा में गूंजा संस्कारों का स्वर - January 12, 2026
- यूपी में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों पर गिरी गाज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त - January 12, 2026
- 17 साल का रिश्ता और एक खौफनाक अंत: हरदोई के थाने में पति ने सरेआम पत्नी को मारी गोली - January 12, 2026