Firozabad (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबादवासियों के लिए यह अच्छी खबर है। अभी तक मन में हर समय कोरोना का डर रखने वालेे लोगों के लिए अब राहत भरी खबर सामने आई है। यहां विगत कई दिनों से लगातार कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं और जिला रेड से ओरेंज जोन की ओर बढ़ रहा है। सुहागनगरी में एक नया मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 186 हो गई जबकि एक्टिव केस मात्र 26 ही रह गए हैं। केस कम होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि लोग घरों से बाहर आकर टहलने लगें। सुरक्षा का कवच अभी भी आपको पहनना होगा।
विद्युत कर्मी हुआ कोरोना पॉजीटिव
शनिवार रात्रि विद्युत लाइनमैन के सपंर्क में आने के बाद एक नया कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया है। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 186 हो गई है। डीएम चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि शहर में घटते संक्रमण के बाद शनिवार को सात एपीसेन्टर खत्म किए गए हैं । एक्टिव मरीजों की संख्या 26 बची है। अभी 172 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
बघेल कॉलोनी से हटी सील
बघेल कॉलोनी में संक्रमित पाए गए लोगों के स्वस्थ्य होकर घर वापस आने के बाद प्रशासन ने एरिया की सील हटा दी। इसके साथ ही यादव कॉलोनी, मेहरा कॉलोनी, गिहार कॉलोनी, शकरपुरी, धोबी गली, सब्जी मण्डी, सरस्वती नगर में राहत मिली है। तीन अप्रैल से फिरोजाबाद में शुरू हुए संक्रमण में लॉकडाउन 3 में राहत रही। पिछले 11 दिनों में महज संक्रमण के 19 मामले आए हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ्य हुए हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 26 रह गई है, जबकि 172 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।
- Marengo CIMS Hospital Performs Gujarat’s First Robotic Decortication Surgery - April 18, 2025
- Agra News: विश्व मैत्री मंच की काव्य चौपाल में हुई साहित्य और संवेदना की गंगा प्रवाहित - April 18, 2025
- Agra News: अछनेरा थाने पर गायब नाबालिग लड़की को लेकर हंगामा, पुलिस पर महिला सभासद सहित महिलाओं को पीटने का आरोप - April 18, 2025