Hathras (Uttar Pradesh, India) ।कोरोना संक्रमण के चलते जिले में बनाया गया कोरोना कंट्रोल रूम लोगों के स्वास्थ्य का हाल पूछ रहा है। इसके लिए लोगों के मोबाइल नंबरों पर फोन करके उनके स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग की जा रही है। इसमें दस बीमारियों बारे में पूछताछ की जा रही हैस्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत डोर टू डोर सर्वे आशा व आंगनबाड़ी कर्मचारियों के माध्यम से कराया गया था।
शहर से देहात तक स्वास्थ्य विभाग की समुदाय पर नजर
इस सर्वे ऐसे लोगों के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गई थी, जो पहले से खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी की परेशानी, फेंफडे की परेशानी आदि के बारे में जानकारी जुटाई गई है। इस सर्वे को पूरा हुए करीब एक सप्ताह बीत चुका है। अब ऐसे लोगों को फोन किए जा रहे हैं, जिन्हें सर्वे के दौरान उक्त समस्याएं थीं। कोरोना कंट्रोल रूम से ऐसे महिला पुरुषों से उनके स्वस्थ होने की जानकारी ली जा रही है, ताकि अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो उनका इलाज कराया जा सके और फिर उनकी कोरोना की जांच भी कराई जा सके।
कोरोना से बचने के लिए बरतें सावधानी
सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया किये सर्वे कोविड-19 से चल रही लड़ाई में काफी मददगार साबित होगा हो रहा हैं | आशा व आंगनबाड़ी कर्मचारियों के माध्यम से कराए गए सर्वे में हमें पता चल हैं किनलोगों को डायटबिटीज, हाई बीपी, खांसी, बुखार आदि की समस्या है, उनको कंट्रोल रूम के माध्यम से फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। आश्वयकता पड़ने पर ऐसे लोगों के कोरोना जांच के लिए सेंपल भी कराए जा रहे हैं । सर्वे के दौरान न केवल रोगियों की पहचान नहीं की गई बल्कि हर घर पर जाकर लोगों को कोविड-19 से बचाव के उपाय भी बताये गये | इसके साथ ही एक स्टीकर हर घर के बाहर लगाया गया है इस पर कोविड-19 से बचाव के उपाय लिखे हुए हैं। मास्क से व मुंँह नाक को ढ़ककर ही बाहर निकलना चाहिए।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024