नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के सदन में दिए उर्दू को लेकर दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया है। अखिलेश यादव एक्स पोस्ट पर लिखा कि ‘कल कर रहे थे जो ख़िलाफ़त आगे बढ़कर आज वाहवाही लूट रहे उर्दू के शेर पढ़कर’।
बता दें कि मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी और अवधी भाषाओं का विरोध करने के लिए समाजवादी पार्टी पर हमला किया था और पार्टी पर बच्चों को मौलवी बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
मुख्य विपक्षी दल सपा पर दोहरे मापदंड रखने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि पार्टी के नेता अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भेजते हैं, लेकिन उर्दू को एक भाषा के रूप में बढ़ावा देने की मांग करते हैं. सीएम विधानसभा में अवधी, भोजपुरी, ब्रज और अंग्रेजी जैसी क्षेत्रीय बोलियों और भाषाओं को पेश किए जाने के बाद एक बयान दे रहे थे.
बंद प्राथमिक विद्यालयों को लेकर अखिलेश का योगी पर हमला
अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालय बंद हैं. देश में सबसे ज्यादा बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय अगर कहीं हैं, तो वो उत्तर प्रदेश में हैं. राज्य की प्रगति और शिक्षा को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से लापरवाह रही है. सपा प्रमुख ने कहा कि इस बारे में सरकार को विचार करना चाहिए कि 11 लाख प्राथमिक विद्यालय, जिनमें ताले लगे हैं, उनमें से अधिकतर उत्तर प्रदेश में हैं.
उन्होंने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि सीएम का भाषा या प्रगति से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप रिकॉर्ड देखें, तो 11 लाख प्राथमिक विद्यालय बंद हो चुके हैं. कितने इंटरमीडिएट स्कूल खोले गए हैं? चाहे वह पॉलिटेक्निक हो, आईटीआई हो या इंजीनियरिंग – सरकार इनमें से कितने का ध्यान रख रही है?
योगी के बयान पर सपा नेता ने कसा तंज
एक अन्य सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने योगी आदित्यनाथ पर जानबूझकर इसे हिंदू-मुस्लिम का विषय बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “उर्दू भी एक भाषा है. विधानसभा में उठाया गया मामला एक अलग परिप्रेक्ष्य में था, लेकिन उन्होंने (उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ) हिंदू-मुस्लिम के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उर्दू की बात की. हम विधानसभा में अंग्रेजी भाषा के प्रवेश का विरोध कर रहे थे, लेकिन किसी तरह मामला उर्दू भाषा का हो गया.”
अब क्या क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया?
बताते चलें कि सीएम योगी ने सदन भाषण देते हुए प्रयागराज महाकुंभ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के स्नान करने का जिक्र कर दिया। जबकि प्रयागराज महाकुंभ में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्नान किया था। इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि अब क्या क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया?
-साभार सहित
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025