प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना कार्ति चिदंबरम को भारी पड़ गया है क्योंकि अब कांग्रेस ने उन्हें नोटिस भेजा है और 10 दिनों में अपना दाखिल करने के लिए कहा है. कार्ति चिदंबरम पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके पी. चिदंबरम के बेटे हैं.
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि राहुल गांधी की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिक लोकप्रिय हैं. यही बयान चिदंबरम के लिए मुसीबत बन गया है. पीएम मोदी को राहुल गांधी से अधिक लोकप्रिय बताने पर कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु कांग्रेस अनुशासन समिति के प्रमुख के.आर. रामासामी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है और उनसे 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है.
अपने इंटरव्यू में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर भी भरोसा जताया था. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर कांग्रेस का चुनाव आयोग के साथ विवाद चल रहा है. कांग्रेस ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर चिंता का हवाला देते हुए इसके इस्तेमाल का सक्रिय रूप से विरोध करती रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने हाल ही में इस मुद्दे को उठाते हुए चुनाव आयोग को फिर से पत्र लिखा है.
ऐसा लगता है कि पार्टी की कहानी से कार्ति चिदम्बरम के अलग होने ने आंतरिक जांच में योगदान दिया है. अनुशासनात्मक समिति के हिस्से के रूप में पूर्व विधायक केआर रामासामी द्वारा जारी नोटिस में उनसे 10 दिनों में जवाब मांगा गया है.
-agency
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025