आगरा: राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमा शंकर शर्मा ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उटांगन नदी में 13 लोगों की मौत के लिए खनन माफिया एवं स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
श्री शर्मा ने कहा है कि पुलिस चंद पैसों की खातिर खनन माफियाओं को बढ़ावा देती है। और इसी का परिणाम है कि खनन माफियाओं ने नदी में खनन कर गड्ढे खोद दिए। जिससे 13 लोग काल के मुंह में समा गए। खनन माफियाओं यह खेल कई सालों से चल रहा है लेकिन शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है। अगर नदी में खनन नहीं होता तो 13 लोगों की जान नहीं जाती।
इस बाबत श्री शर्मा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर 13 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं खनन माफियाओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर दीवानी कचहरी के पास भारत माता की मूर्ति के समक्ष एक दिन का शांतिपूर्ण धरना उपवास कर जोरदारी से मांग उठाई जाएगी।
श्री शर्मा ने मृतकों के परिबारीजनों को 50 50 लाख रुपए मुआवजा एवं एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026