Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवी सिंह नरवार ने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉ. भानु प्रताप सिंह का अभिनंदन उनके शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, आगरा स्थित आवास पर पहुंचकर किया। उन्हें पटका और माला पहनाई। कहा कि यह आगरा के गौरव की बात है कि क्षेत्रीय अभिलेखागार में पुस्तकें सूचीबद्ध की गई हैं। उनके साथ शिक्षक नेता शीलेंद्र कुमार शर्मा भी थे।

उल्लेखनीय है कि लेखक और पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की दो पुस्तकें उत्तर प्रदेश सरकार के क्षेत्रीय अभिलेखागार में सूचीबद्ध की गयी है। ये हैं- क्या है फतेहपुर सीकरी का रहस्य और भारत के तलवारबाज और स्मारक प्रेमी किन्नर। उनकी अन्य दो पुस्तके हैं- मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते और जैन धर्म का प्रमुख केंद्र थी फतेहपुर सीकरी। उनकी एक और पुस्तक प्रकाशित होने जा रही है, जिसका नाम है- हिन्दू धर्म रक्षक वीर गोकुला जाट।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें इस लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं
https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh