“अपना उद्योग कल्याण समिति” किया है आयोजन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आजकल जहाँ परंपरागत व्यवसायों से युवा पीढ़ी का मोहभंग होता जा रहा है, वहीं जूता उद्योग की धरोहर और भविष्य की चुनौतियों को समझने के लिए “अपना उद्योग कल्याण समिति” आगरा ने एक विशेष कॉन्क्लेव का आयोजन किया। यह कार्यक्रम “प्रेरणा के लिए विरासत और चुनौतियाँ” नामक विषय पर आधारित है और 4 नवंबर, 2024 को होटल ग्रांड, आगरा कैंट में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
कॉन्क्लेव में जूता उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया जाएगा, जिसमें इस परंपरागत उद्योग की वर्तमान स्थिति और युवा पीढ़ी को इस व्यवसाय से जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। आगरा का जूता उद्योग देश-विदेश में प्रसिद्ध है, लेकिन इसके सामने आज कई चुनौतियाँ खड़ी हैं। विशेष रूप से, इस व्यवसाय में लगे परिवारों के बच्चों की रुचि में कमी देखी जा रही है, जिसके कारण भविष्य में इस उद्योग का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध जूता निर्यातक पूरन डावर, जूता डिजाइनर देवकी नंदन सोन और सामाजिक चिंतक अरुण डंग उपस्थित रहेंगे। यह विशेष सत्र वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा समीक्षित किया जाएगा। समिति के महासचिव कमल दीप द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष राजकुमार पारस और महासचिव कमल दीप ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल इस उद्योग के सामने खड़ी चुनौतियों पर विचार करना है, बल्कि युवा पीढ़ी को इस परंपरागत व्यवसाय की ओर आकर्षित करने और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी है।
अध्यक्ष राजकुमार पारस और महासचिव कमल दीप ने बताया कि आगरा के जूता उद्योग के समक्ष वर्तमान में परंपरागत कार्य में लागत बढ़ने, आधुनिक तकनीक की कमी, और युवा पीढ़ी की उदासीनता जैसी अनेक चुनौतियाँ हैं। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से जूता उद्योग से जुड़े उद्यमियों को अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा और एक नई दृष्टि से उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश मिल सकेंगे। आगरा के जूता उद्योग से जुड़े सभी उद्यमियों और युवा पीढ़ी को इस प्रेरणादायक आयोजन का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नामों के अलावा समिति के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे संरक्षक सीताराम, अध्यक्ष राजकुमार पारस, उपाध्यक्ष सुनील कुमार और मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष करतार सिंह, मीडिया को-ऑर्डिनेटर नितिन कुमार, ग्रुप को-ऑर्डिनेटर देशराज, प्रचार सह-संयोजक सागर कुमार, संयोजक दिनेश दास संत जी और कार्यकारी सदस्य अरुण सिंह, राम बाबू कैन तथा बलवीर सोनी ने जूता उद्यमियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- Agra News: बदमाशों ने सरेशाम युवक को मारी गोली, दो हमलावरों को भीड़ ने पकड़ा, जमकर करी धुनाई - November 6, 2024
- अमेरिका में एक बार फिर से ट्रंप सरकार, अपने संबोधन में बताया जनता की जीत - November 6, 2024
- छठ पूजा को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में अवकाश घोषित, सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे - November 6, 2024