Live Story Time
Farah (Mathura)/ Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम फरह स्थित मधुकर सभागार में पंडित जी के जन्मोत्सव मेले में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में विश्व पर्यावरण पर संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में देश के विद्वान पर्यावरणविदों ने प्रतिभाग किया।
केएनआईटी सुल्तानपुर के निदेशक प्रोफेसर राजीव उपाध्याय ने कहां जब तक हम अपने आंतरिक प्रदूषण को दूर नहीं करते तब तक देश के बाह्य प्रदूषण से लड़ पाने में सक्षम नहीं होंगे।
कुलपति एवं ओमान- इंडिया के ट्रेड कमिश्नर प्रोफेसर केएस राना ने वैश्विक पर्यावरण जो बिगड़ने का कारण प्राकृतिक स्थलों में भीड़ का दबाव और अनावश्यक तरीके से प्रकृति के दोहन को जिम्मेदार बताया। यही कारण है कि राजस्थान बाढ़ से प्रभावित है, जो कभी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता था।
कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत रणवीर ने बच्चों को प्रकृति की सुंदरता दिखाते हुए कहा कि ये जो दुनिया है, उसको ईश्वर ने बहुत सुंदर बनाया है। हमें इस प्रकृति की रक्षा करनी है। इसके लिए हमें प्राकृतिक संसाधनों को बचाना होगा। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।
विशिष्ट अतिथि अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी चित्प्रकाशानंद गिरी ने कहा कि ये शरीर पांच तत्वों से बना हुआ है। ये पांच प्राकृतिक तत्व यदि दूषित होंगे तो ये जीवन संभव नहीं है। उन्होंने नदियों को ईश्वर के विराट स्वरूप की शिराएं एवं पहाड़ों को उनकी हड्डियां बताते हुए कहा यदि ये संरचना बिगड़ेगी तो पूरा विराट स्वरूप बिगड़ जाएगा।
जलाधिकार फाउंडेशन के महासचिव सीए कैलाश गोदुका ने जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए बताया कि उनके द्वारा बनाए गए तालाबों से क्षेत्रों का जल स्तर बढ़ा है। अत: हमें ऐसे प्रयोगों द्वारा देश भर में पानी के संतुलन के लिए कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. दिवाकर तिवारी ने करते हुए कहा कि पृथ्वी के स्वरूप को बदलने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी की है। युवाओं को आगे आकर जिम्मेदारी संभालनी होगी।
अतिथियों का स्वागत मेला समिति के अध्यक्ष सोनलाल, मंत्री मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने पटका पहनाकर एवं भगवान राम के चित्र बने सुंदर मोमेंटो देकर किया।
कार्यक्रम में आगरा की प्रमुख संस्थाओं को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें जलाधिकार फाउंडेशन, रिवर कनेक्ट, इंडिया राइजिंग, पारिजात फाउंडेशन, हरिहर फाउंडेशन, शिकोहाबाद की रॉयल कृष्णा फाउंडेशन, मथुरा के जेबी फाउंडेशन प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में अन्नू दुबे, अमित लवानिया, शिवेंद्र, दिनेश, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, डॉ. पंचशील शर्मा, गौरी शंकर सिकरवार, अवधेश उपाध्याय, नितिन अग्रवाल, डॉ. अनुराधा चौहान, राजीव द्विवेदी, डॉ. आनंद राय, नितिन जौहरी, जगराम सिंह यादव, पत्रकार चंद्रप्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह नरवार, रोहतान सिंह, विमल जैन, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ बीके शर्मा की उपस्थिति उल्लेखीय रही।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- आईटी पार्क के पास नवाब प्रोजेक्ट में प्लॉट फ्लैट PG हॉस्टल में निवेश का शानदार मौका - April 16, 2025
- ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें - April 16, 2025
- क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ‘ग्राउंड जीरो’ डायरेक्टर ने कही यह बात! - April 16, 2025