उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि ईद, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती पर बिजली की कटौती न हो। इसी बीच भीषण गर्मी और बिजली कटौती होने से प्रदेश की जनता को दोहरी मार पड़ रही है, जिसके लेकर बैठक में सीएम योगी के तेवर सख्त दिखे।
लखनऊ स्थित लोकभवन में रविवार को सम्पन्न हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद के अवसर पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कहा। इसके साथ ही लोगों को परेशानी न हो इसके लिए धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता और पेयजल सहित अन्य व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
किसी को भी गलत बिजली का बिल न मिले
बैठक में सीएम योगी ने आलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय से बिल मिल जाए। सीएम ने कहा कि ओवरबिलिंग और विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता को परेशान करता है। सीएम ने इसके लिये ठोस कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
बिजली के बकायेदारों से संपर्क के निर्देश
बिजली की आपूर्ति होती रहे इसके लिये बिल का भुगतान जरूरी है। इसको लेकर सीएम योगी ने कहा कि बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की जिम्मेदारी है कि समय से बिजली का भुगतान करे। सीएम ने ऊर्जा विभाग-विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही बकायेदारों से लगातार संपर्क कर उनसे बात करने के लिए भी कहा है।
दिल्ली में मंत्रियों के साथ हुई बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में बताया कि दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी गृहमंत्री अमित शाह, ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री के साथ बिजली आपूर्ति के संबंध में सकारात्मक बातचीत हुई। तीनों मंत्रियों ने पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है। सीएम ने बताया कि कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे हमें अतिरिक्त रैक देने जा रहा है तो भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी।
-एजेंसियां
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025
- Agra News: देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में गूंजी मंगलध्वनियाँ, तुलसी–शालिग्राम विवाह ने रचा दिव्य उत्सव - November 1, 2025
- Agra News: एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बच सका रेहांश, 34 घण्टे बाद 40 फीट गहरे कुएं में मिला शव - November 1, 2025