उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कामकाज संभाल लिया है। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को भी तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में हालांकि, कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं और राज्य में महामारी को लेकर सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है लेकिन फिर भी सरकार इसे लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रही है। यही कारण है कि नई सरकार संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने 9 लोगों की नई टीम बनाई है। इसे लेकर उन्होंने बुधवार को पहली बैठक भी की है।
मीटिंग में योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, चिकित्सा मंत्री मयंकेश्वर सिंह के साथ चिकित्सा और ग्राम्य विकास के अधिकारी शामिल हुए।
टीम-11 को किया था टीम-9
इससे पहले बीते साल कोरोना के गंभीर हालात के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने अधिकारियों और मंत्रियों को लेकर टीम-11 बनाई थी। कोरोना महामारी के दौरान राहत और बचाव कार्यों की प्लानिंग करने के लिए इस टीम ने काफी मेहनत की थी। बाद में योगी सरकार ने टीम-11 को टीम-9 कर दिया था। अब नई सरकार में भी योगी सरकार नए नवरत्नों के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में जुट गई है।
-एजेंसियां
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025