लखनऊ : देश में रविवार को सूर्य की किरणें निकलने के साथ ही लग गया कि कमल ही खिलेगा। हुआ भी यही, चार में से तीन राज्य (राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़) में कमल खिल गया। वहीं तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कमल खिलाने का दारोमदार था। हर राज्य में उनकी जबर्दस्त मांग थी। कमल के लिए उनका आह्वान कमाल कर गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारों राज्यों में 57 रैली कर 92 सीटों पर कमल खिलाने की अपील की थी।
मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा योगदान रहा। यहां योगी आदित्यनाथ ने चार दिन में 16 रैली कर 29 प्रत्याशियों के लिए कमल खिलाने का अनुरोध किया था। रविवार को जब चुनाव परिणाम आया तो 22 सीटों पर कमल ने कमाल कर दिया।
शुजालपुर-इंद्र सिंह परमार- जीत
कालापीपल- घनश्याम चंद्रवंशी- जीत
खातेगांव-आशीष गोविंद शर्मा- जीत
सोनकच्छ- राजेश सोनकर- जीत
बागली- मुरली भवरा- जीत
नरसिंहपुर-प्रहलाद सिंह पटेल- जीत
गाडरवाला-राव उदय प्रताप सिंह- जीत
तेंदुखेड़ा-विश्वनाथ सिंह पटेल- जीत
गोटेगांव-महेंद्र नागेश- जीत
पन्ना- बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीत
उदयपुरा- नरेंद्र शिवाजी पटेल- जीत
भोजपुरा- सुरेंद्र पटवा- जीत
सांची-डॉ. प्रभुराम चौधरी- जीत
राजनगर- अरविंद पटेरिया- जीत
चंदला- दिलीप अहिरवार- जीत
भिंड- नरेंद्र सिंह कुशवाहा- जीत
ग्वालियर साउथ-नारायण सिंह कुशवाहा- जीत
ग्वालियर-प्रद्युम्न सिंह तोमर- जीत
पवई-प्रहलाद लोधी- जीत
मुंगावली- बृजेंद्र सिंह यादव- जीत
चंदेरी-जगन्नाथ सिंह रघुवंशी- जीत
बैरसिया-विष्णु खत्री- जीत
राजस्थान की सत्ता वापसी में योगी का साथ
राजस्थान में अशोक गहलोत को हराने और भाजपा सरकार की सत्ता वापसी में योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ता के रूप में पार्टी का काफी साथ दिया। जिन सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया, वहां का रिजल्ट
केकड़ी-शत्रुघ्न गौतम- जीत
पुष्कर-सुरेश सिंह रावत-जीत
सांगोद- हीरालाल नागर- जीत
आहोर- छगन सिंह राजपुरोहित- जीत
सिवाना- हमीर सिंह भायल– जीत
कठुमर-रमेश खिंची- जीत
लालासोट-रामबिलास मीना- जीत
वल्लभ नगर-उदयलाल डांगी- जीत
शाहपुरा- लालाराम बैरवा- जीत
सहाड़ा- लादूलाल पितलिया- जीत
मांडल- उदयलाल भड़ाना- जीत
जोधपुर शहर-अतुल भंसाली- जीत
सूरसागर-देवेंद्र जोशी- जीत
तिजारा-बालकनाथ- जीत
झोटवाड़ा-कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़- जीत
छत्तीसगढ़ में भी चला योगी का जादू
छत्तीसगढ़ में भी सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू चला। यहां पर पंडरिया से भावना बोहरा, कवर्धा- से विजय शर्मा व राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज कर ली। वहीं साजा से ईश्वर साहू काफी अंतर से आगे चल रहे हैं।
जिस सीट से किया प्रचार का आगाज, वहां भी मिली जीत
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस सीट से चुनाव प्रचार का आगाज किया था। वहां से भाजपा ने सीट जीत कर शानदार आगाज किया। पिछली बार तेलंगाना में भाजपा ने एक सीट जीती थी, इस बार यह आंकड़ा तेजी से बढ़ गया। योगी आदित्यनाथ के प्रचार कर जहां से कमल खिलाने का आह्वान किया था, उस सीरपुर से डॉ. पलवई हरीश बाबू और घोषा महाल से टी. राजा सिंह ने जीत हासिल की।
- Lubi Industries Partners With Sunrisers Hyderabad For Upcoming T20 Tournament 2025 - March 13, 2025
- Toothlens Launches India’s First Cashless Dental OPD Insurance with Star Health and Vizza - March 13, 2025
- कर्नल पार्वती जांगिड़: 100 असाधारण महिला चेंजमेकर में शामिल, तीसरी वैश्विक रैंक - March 13, 2025