लालू को सजा पर सीएम नीतीश और भाजपा नेता सुशील मोदी ने दी प्रतिक्रिया

लालू को सजा पर सीएम नीतीश और भाजपा नेता सुशील मोदी ने दी प्रतिक्रिया

POLITICS


लालू यादव को चारा घोटाले के एक मामले में पाँच साल की सज़ा सुनाए जाने पर बिहार से सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने लालू यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज नहीं कराया था. पत्रकारों के साथ बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा- हमने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज नहीं किया है. जो लोग उनके साथ हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए हैं. वे लोग मेरे पास भी आए थे, लेकिन मैंने कहा था- नहीं. मैंने कहा था कि अगर आप मामला दर्ज करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं. लेकिन ये मेरा काम नहीं है.
दूसरी ओर नीतीश सरकार में लंबे समय तक उप मुख्यमंत्री रहे और अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लालू यादव को दोषी ठहराए जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर की थी. अब सुशील मोदी का कहना है कि लालू यादव को पाँच साल की सज़ा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्च नहीं हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ये तो होना था. लालूजी का चार्जशीट देवेगौड़ा जी के समय और पहली सज़ा मनमोहन सिंह जी के समय हुआ. फिर भी फँसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा.
पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लालू प्रसाद यादव का बचाव किया था और कहा था कि बीजेपी के सामने जो झुकता नहीं है, उसे प्रताड़ित किया जाता है. इस पर भी सुशील कुमार मोदी ने नाराज़गी जताई थी और कहा था कि प्रियंका गांधी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बिहार और यूपी वाले बयान से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कह रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ख़ुद घोटालों की जननी है.
-एजेंसियां