नरेन्द्र मोदी

प्राथमिक से लेकर PG तक पढ़ाई के लिए यहां क्लिक करें, कोरोना की अधिकृत जानकारी भी यहां पढ़ें

NATIONAL वायरल

New Delhi (Capital of India) भारत सरकार ने कोरोनावायरस के अधिकृत आंकड़े आज सुबह जारी किए हैं। यही असली जानकारी है। ये आंकड़े 28 जुलाई, 2020 तक हैं।

28 जुलाई, 2020 तक 1.73 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया।

भारत में कोविड से संबंधित मृत्यु दर गिर कर 2.25 % पहुंची।

मानव संसाधन विकास मंत्री ने भारत की डिजिटल शिक्षा, 2020 पर रिपोर्ट लॉन्च की।

अभी पढ़ें: https://bit.ly/India_DigitalEducation इसमें शिक्षा की कमियों को दूर करने के लिए शिक्षा विभागों द्वारा अपनाई गई नवीन तरीकों व पहलों पर विस्तृत रिपोर्ट है।

कौशल प्रशिक्षण के जरिये आदिवासियों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी-दिल्ली और ट्राईफेड के बीच समझौता।

ट्रेनों की सैटेलाइट ट्रैकिंग से ट्रेन संचालन में आया सुधार: लगभग 6500 लोको (इलेक्ट्रिक और डीजल) पहले से ही जीपीएस से लैस हैं, लगभग 6000 लोको को दिसंबर 2021 तक इस सुविधा से लैस किया जाएगा।

एमएचआरडी: एक ही प्लेटफॉर्म पर प्राथमिक से स्नातकोत्तर स्तर तक की गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध। अभी देखें: https://ndl.iitkgp.ac.in

अपील

कोविड-19 से संबंधित कोई समाचार या जानकारी को साझा करने से पहले इसकी प्रमाणिकता जांच लें। #StaySafe # IndiaWillWin