सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना का 26 अगस्त को (आज) कार्यकाल का अंतिम दिन रहा। बता दें कि देश के नए सीजेआई न्यायमूर्ति यूयू ललित होंगे। उनके कार्यकाल के आखिरी दिन जहां सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही का सीधा प्रसारण हुआ तो वहीं सीजेआई एनवी रमना को विदाई देते हुए वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे अदालत में रो पड़े।
इस दौरान संवैधानिक पीठ में कई अन्य ने सीजेआई रमना द्वारा के कार्यकाल पर बात की और उन्हें अपने “परिवार” का सदस्य बताया। वहीं दुष्यंत दवे ने सीजेआई पर बात करते हुए भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि वे अब अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सकते।
दुष्यंत दवे ने क्या कहा
एनवी रमना के कार्यकाल पर बोलते हुए दवे ने कहा, “आप नागरिकों के न्यायाधीश हैं। मैं आज अपनी भावनाओं को रोक नहीं सकता। आपने अपना कर्तव्य पूरी दृढ़ता के साथ निभाया। आपने अधिकारों और संविधान को बरकरार रखा, आपने नियंत्रण और संतुलन की व्यवस्था को बनाए रखा। आप जस्टिस ललित और जस्टिस कोहली के हाथों में कोर्ट सौंप रहे हैं। हम आपको याद करेंगे।”
बता दें कि सीजेआई के विदाई कार्यक्रम में कई जजों और वकीलों ने उनके प्रति सम्मान व भावपूर्ण शब्दों में अपनी बात कही।
उत्तर भारत के वकील चिल्लाकर बहस करते हैं
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी. रमना ने अदालत में वकीलों के बहस करने के तौर-तरीके पर कहा कि उत्तर भारत के वकील चिल्लाकर, शोर शराबे के साथ बहस करते हैं लेकिन दक्षिण भारत के वकील अपनी बात आराम से और शांति से कहते हैं। दरअसल गुरूवार, 25 अगस्त को एक मामले की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और नीरज किशन कौल आपस में अदालत में भिड़ गए थे।
इस पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने अपनी नाराजगी जताई और कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है, आप आवाज ऊंची क्यों कर रहे हैं। सिंघवी को बोलने दीजिए। उन्होंने कहा कि ऐसा उत्तर भारत के वकीलों में देखने को मिलता है। दक्षिण के लोग कूल तरीके से बहस करते हैं और चिल्लाते नहीं। हम शांति पसंद करते हैं।
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025