राजस्थान के अजमेर ज़िले के दरगाह थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को गिरफ़्तार किया है. सलमान चिश्ती से पूछताछ की जा रही है.
चार जुलाई को सलमान चिश्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वह नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की बात कह रहे हैं.
इस वीडियो में वो सिर कलम करने वाले को अपना घर देने की बात भी कहते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से सलमान फरार चल रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद दरगाह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बीती रात गिरफ़्तार किया है.
सलमान चिश्ती के खिलाफ़ दरगाह थाने में संगीन धाराओं में लगभग 15 मुकदमें दर्ज हैं.
28 जून को उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद से राज्य में तनावपूर्ण शांति है. ऐसे में सलमान का वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस को उनकी तलाश थी.
अजमेर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बीबीसी से फ़ोन पर बताया, “सलमान चिश्ती को मगलवार रात दरगाह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. सलमान ने भड़काऊ बयान दिया था जिसका वीडियो वायरल हुआ.”
एसपी ने बताया, “सलमान चिश्ती दरगाह का खादिम है. वह दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर एक दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं.”
-एजेंसियां
- केवल दीदी ही दे सकती हैं भाजपा को मात… ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान - January 27, 2026
- मनरेगा को ‘बर्बाद’ करने की साजिश? राहुल गांधी ने पूछा- मजदूरों से उनका हक छीनना ही क्या मोदी जी का मकसद है? - January 27, 2026
- UGC ड्राफ्ट एक्ट-2026 के खिलाफ आगरा में उबाल, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र, वापस लेने की मांग - January 27, 2026