महुआ मोइत्रा के बचाव में आए कांग्रेसी सांसद शशि थरूर

महुआ मोइत्रा के बचाव में आए कांग्रेसी सांसद शशि थरूर

POLITICS


नई दिल्‍ली। देवी काली पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी के बाद पैदा हुए विवाद के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मोइत्रा का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा किसी की भावना को आहत करने की कोशिश नहीं कर रही थीं.
थरूर ने महुआ का बचाव करते हुए ट्वीट किया.
उन्होंने कहा, इस तरह की दुर्भावना से भरे और जानबूझकर पैदा किए गए विवाद मेरे लिए नए नहीं हैं, लेकिन फिर भी महुआ पर उस बयान के लिए हमले देखकर हैरान हूँ जो हर हिंदू जानता है कि देशभर में हमारे पूजा-पाठ का तरीके़ अलग-अलग हैं. श्रद्धालु जो भी भोग के तौर पर चढ़ाते हैं, वो देवी से ज़्यादा उनके अपने बारे में बयान करता है.
थरूर ने एक अलग ट्वीट में लिखा- “हम ऐसी स्थिति में पहुँच गए हैं, जहाँ कोई किसी भी धर्म के पहलुओं पर सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कह सकता. ये स्पष्ट है कि महुआ मोइत्रा किसी को आहत करने की कोशिश नहीं कर रही थीं. मैं सबसे अपील करता हूं कि वो इसे तूल न दें और धर्म के मसले को व्यक्ति विशेष पर छोड़ दें.”
महुआ मोइत्रा ने एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम के दौरान देवी काली पर विवादित टिप्पणी की थी. हालाँकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर स्पष्टीकरण भी दिया था.
-एजेंसियां