यूक्रेन संकट पर चीन ने सभी पक्षों से की संयम बरतने की अपील

INTERNATIONAL


यूक्रेन के मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान चीन ने कहा कि सभी पक्षों को संयम बरतते हुए आगे का सोचना चाहिए.
चीन की ओर से कहा गया है कि ऐसी किसी भी कार्रवाई से परहेज़ करना चाहिए जिससे यह संकट और उग्र रूप ले ले.
चीन की ओर से सुरक्षा परिषद में मौजूद राजदूत झांग जुन ने कहा कि चीन राजनयिक समाधान के लिए किए जा रहे हर प्रयास का समर्थन करता है.
इससे पहले न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक साक्षात्कार में एक वरिष्ठ अमेरिकी राजदूत ने कहा कि हम तब तक कूटनीति की बात करते रहेंगे जब तक कि टैंक चलने शुरू नहीं हो जाते.
दरअसल, रूस के राष्ट्रपति ने सोमवार रात राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातों पर टिप्पणी की और संबोधन के बाद उन्होंने एक आदेश-पत्र पर हस्ताक्षर किए.
इस आदेश-पत्र के मुताबिक़ रूस की सेनाएं लुहांस्क और दोनेत्स्क में शांति कायम करने का काम करेंगी. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के दो पृथकतावादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क को मान्यता दे दी है. इनका नियंत्रण रूस समर्थित अलगाववादी करते हैं.
इस घोषणा के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक हो रही है. इस बैठक में अमेरिका ने जमकर रूस पर हमला बोला है.
अमेरिका ने कहा कि पुतिन ने मिन्स्क समझौते की धज्जी उड़ा दी है.
यूक्रेन में हो रहे ताज़ा घटनाक्रम पर चीन ने सभी ओर से संयम बरते जाने की अपील की है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh