Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का आगरा में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने इनकार कर दिया है। फतेहपुर सीकरी से विधायक चौ. बाबूलाल और क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 22 साल से संघर्षरत डॉ. देवी सिंह नरवार को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय ने साफ कहा है- आगरा में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि गोरखपुर में कार्यालय स्थापित किया जा चुका है। इसके बाद भी डॉ. देवी सिंह नरवार हार नहीं मान रहे हैं। उन्होंने लखनऊ पहुंचकर फिर से अभियान को गति प्रदान कर दी है।
पर्यटन मंत्री को लखनऊ में सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आगरा में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से लखनऊ में मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्हें अवगत कराया गया कि आगरा में बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खुल जाने से 15 जनपदों की क्षेत्रीय जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। मेरठ जाने में जो दिक्कतें और कठिनाई होती हैं, उनसे छुटकारा मिल जाएगा ।
सरकार के मांगने पर तीन बार प्रस्ताव भेज चुके हैं
डॉ. नरवार ने मंत्री को बताया कि अब तक माध्यमिक शिक्षा परिषद के 5 क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बनारस, बरेली, प्रयागराज और गोरखपुर में खोले जा चुके हैं। आगरा की हर बार उपेक्षा की गई है। सरकार द्वारा मांगे जाने आगरा में बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने के लिए प्रस्ताव तीन बार भेजे जा चुके हैं।
मंत्री ने कहा- भरसक प्रयास करेंगे
ठा. जयवीर सिंह ने इस मांग को उचित ठहराते हुए डॉ. देवी सिंह नरवार को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से आगरा में बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज के प्राचार्य एवं महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार वशिष्ठ तथा राजमोहन शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

राजा अरिदमन सिंह ने भी किया समर्थन
ज्ञापन के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन दमन सिंह ने भी मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. नरवार एक लंबे समय से बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी जायज न्याय संगत मांगे पूरी होनी चाहिए।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025