Agra, Uttar Pradesh, India. कल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे आगरा एयरपोर्ट पर आ जाएंगे। आगरा में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगरा मेट्रो के चल रहे काम का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम योगी लगभग 2 घंटे तक आगरा में रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आगरा आगमन को देखते हुए जहां प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जगह-जगह ड्यूटी भी तैनात की गई है। इस दौरान विशेष तौर पर फतेहाबाद रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा।
सबसे पहले सीएम योगी कमिश्नरी चौराहा पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली जा रही जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री फतेहाबाद रोड पर चल रहे आगरा मेट्रो के कार्य का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी मेट्रो ट्रेन का डिजिटल अनावरण भी करेंगे।
लगभग 12:45 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा फतेहाबाद रोड स्थित एस एन जी गोल्ड रिसोर्ट पर प्रशिक्षण शिविर में पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025