महराजगंज :: यूपी के महराजगंज जिले में एक बार फिर सोले फिल्म का सीन दोहराया गया। लेकिन इस बार वीरू युवक नहीं बल्कि युवती बनी थी। टॉवर पर चढ़ी युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद कर रही थी। टॉवर पर चढ़ी युवती को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। युवती को टॉवर से नीचे उतारने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए लेकिन वह नहीं मानी। जब तक युवती टॉवर पर चढ़ी रही तब तक ग्रामीणों के पसीने छूटते रहे। कुछ देर बाद सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस युवती को टॉवर से नीचे उतार पाई। ग्रामीणों के मुताबिक लड़की गांव के ही अपने प्रेमी से शादी न होने से नाराज थी। इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्र अंतर्गत सेमरा राजा एनएच 730 टोल प्लाजा के समीप स्थित एक मोबाइल टॉवर का है। बताया जाता है कि युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग है। युवती उससे शादी के लिए अड़ी है। गुरुवार सुबह वह महराजगंज-गोरखपुर हाईवे किनारे सेमरा राजा स्थित मोबाइल टॉवर के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ गई। लोगों ने उसे उतारने की पूरी कोशिश की, लेकिन युवती नहीं मानी। करीब एक घंटा हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। भिटौली पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारकर थाने ले गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल वह फरार चल रहा है। युवती से पूछताछ की जा रही है। युवती कुछ दिन पहले भी भोर में टॉवर पर चढ़ी थी। उस समय पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर कुछ ही देर बाद नीचे उतरवा लिया था।
सीओ सदर अजय सिंह चौहान का कहना है कि प्रेमी से शादी करने की मांग लेकर युवती मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई थी। उसे समझा-बुझाकर टॉवर से नीचे उतारा गया। युवती ने दो दिन पहले युवक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- एक तरफ श्मशान में शवों का अंतिम संस्कार, दूसरी तरफ स्टेज पर नाचती हुई बालाएं, लोग बोले- पूरा भूत समाज होगा खुश - March 29, 2025
- Lilavati Hospital and Mayo Clinic Conclude India’s First ‘Nursing Excellence Training Program’ in Mumbai - March 29, 2025
- यूपी के कन्नौज में मस्जिद की सफाई कर रहे युवक की नीचे गिरकर मौत, घटना सीसीटीवी में कैद - March 29, 2025