भारत में 2025 में होगी जनगणना, दशनाम गोस्वामी समाज अपनी जाति क्या लिखे, ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के मद्देनजर गोस्वामी कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रमोद गिरि ने की खास अपील

REGIONAL

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. दशनाम गोस्वामी समाज के एक कार्यक्रम के दौरान गोस्वामी कल्याण परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद गिरि (मंत्री) ने भारतीय गोस्वामी समाज को बताया कि भारत सरकार 2025 में जनगणना करने जा रही है। इसलिए समस्त गोस्वामी समाज से अपील है कि वह जाति के स्थान पर गोस्वामी शब्द को लिखें।

श्री गिरि ने बताया कि अक्सर हम दशनामी लोग अपने अपने गोत्रों के हिसाब से जो हमारे दस शब्द गिरि, पुरी, वन, पर्वत, अरण्य, सरस्वती, आश्रम, सागर, भारती, तीर्थ को जाति के स्थान पर लिखवा देते हैं। इस वजह से सरकार को दशनामी गोस्वामी समाज की सही संख्या का आंकलन नहीं हो पाता है। इसलिए दशनामी गोस्वामी समाज के लिए बहुत जरूरी है कि सरकार को दशनामी गोस्वामी समाज की सही जानकारी देने के लिए इस समाज को हमारे गोस्वामी शब्द के साथ जुड़ना होगा।

श्री प्रमोद गिरि ने बताया अगर किसी को गोत्र लिखना बहुत जरूरी हो तो कृपया जाति को इस प्रकार से लिखें, गोस्वामी (गिरि), इससे गोस्वामी शब्द को ही माना जाएगा।

श्री गिरि ने बताया कि अगर दशनामी गोस्वामी समाज की सही संख्या का आंकलन सरकार को हो जाएगा, तो चाहे कोई भी सरकार हो, दशनाम गोस्वामी समाज को भी अन्य समाजों की भांति सम्मान और महत्वपूर्ण स्थान मिलने लगेंगे, जिससे समाज को आगे बढ़ने में, उन्नति करने में काफी सहयोग मिलेगी।

उन्होंने बताया कि वैसे तो हम सब हिन्दू हैं और मुख्यमंत्री योगी जी के नारे एक हैं, तो सेफ हैं के साथ हैं, लेकिन अगर बात दशनाम गोस्वामी समाज की है तो, हम सब जब अपने समाज के एक ही शब्द गोस्वामी के साथ जुड़ जाएंगे, तो योगी जी का नारा हमारे दशनामी समाज को जोड़ने में भी सहायक होगा, एक हैं, तो सेफ हैं। इसलिए सभी दशनामी गोस्वामी समाज को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन. पी. आर.) में जाति के स्थान पर गोस्वामी शब्द का उपयोग करना ही हितकर रहेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh