नई दिल्ली। नई आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। वहीं आप के कई नेता इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के आसपास दक्षिण दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है।
सीबीआई मुख्यालय के पास आम आदमी पार्टी के विधायकों का जमावड़ा लगा है। दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिरला, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, मटियाला के विधायक गुलाब सिंह सहित कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे।
दिल्ली पुलिस ने 50 लोगों को डिटेन किया है राज्यसभा सांसद संजय सिंह सौरभ भारद्वाज गोपाल राय और कई विधायक इन सभी को मैदान गढ़ी और फतेहपुर बेरी ले जाया गया। एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान खुद मुस्तैद रहे।
सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूर पहले ही आप के समर्थक विधायकों सहित सड़क पर बैठे हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले दिन अभी और कठिन होने वाले हैं। केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए और नेताओं को जेल में डाल सकती है। हम संघर्ष करते रहेंगे। पार्टी केंद्र के ऐसे दवाब के बाद भी झुकने वाली नहीं है। विरोध प्रदर्शन पर बैठे आम आदमी पार्टी के विधायक पार्षद को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।
संबित पात्रा का सिसोदिया पर हमला
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिसोदिया पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी। शराब नीति घोटाले पर आप ने कोई जवाब नहीं दिया। एक बात तो साफ है कि ये सच को छिपाने में लगे हैं। उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए। इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है।
- चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पर विपक्ष का हमला तेज, लोकतंत्र और वोटिंग अधिकार पर खतरे का आरोप - December 1, 2025
- दिल्ली धमाका केस: कश्मीर से लखनऊ तक NIA की आठ जगहों पर छापेमारी, खंदारी बाजार में डॉ. शाहीन के घर कार्रवाई - December 1, 2025
- महिला सिपाही की संदिग्ध मौत: पापा, छुट्टी मिल गई है… मैं घर आ रही हूं,…कहने के कुछ घंटे बाद ही मिली दुखद खबर, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप - December 1, 2025