हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के उत्तर प्रदेश प्रमुख शौकत अली के ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने यूपी के संभल में हिंदुओं के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयानबाज़ी की थी.
शनिवार को शौकत अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में वो कह रहे हैं, ‘‘मुसलमानों ने हिन्दुस्तान पर 832 सालों तक राज किया. तुम (हिंदू) हमारे बादशाह के सामने अपने हाथ पीछे बांधकर ‘जी हुज़ूरी’ करते थे. हमने तुम्हारी बहन को मलिका-ए-हिंदुस्तान बनाया. जोधबाई कौन थी? हमने तो कभी भेदभाव नहीं किया ना. हमसे बड़ा सेक्युलर कौन है.’’
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान दो बार शादी करता है और दोनों बीवियों की समाज में इज्जत करता है लेकिन हिंदू एक शादी करता है और तीन और लोगों से संबंध रखता है. किसी को इस बारे में नहीं बताते और न बीवी की इज्जत करता.
शौकत अली ने साधु-संतों लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
समाचार एजेंसी पीटीआई को एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि ‘‘शौकत अली के ख़िलाफ़आईपीसी की धारा 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच तनाव पैदा करना) और 295ए (धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.’’
हिंदुओं के तीन ‘रखैल’ रखने वाले बयान पर विवाद हुआ तो शौकत अली ने बाद में इस पर सफाई दी और कहा कि उनका मतलब किसी धर्म से नहीं था लेकिन यह बात उनके लिए थी जो ऐसा करते हैं.
फ़िलहाल एआईएमआईएम ने शौकत अली को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शौकत अली के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘इस आदमी के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए, ये भी नफरती चिंटू है. हिंसा, नफ़रत और उन्माद भड़काना सर्वथा ग़लत है, अक्षम्य है.’’
-Compiled by live story time
- FlexAds Media Private Limited: Empowering Indian Youth in the Digital Age - March 21, 2024
- “Rahul Kumar Bholla: Capturing Elegance Through the Lens – A Glimpse into the Glamorous World of RB Snapper” - February 11, 2024
- BJP ने जारी की कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेताओं के भ्रष्टाचार की सूची - December 12, 2023