New Delhi, India. भारत की राजधानी में शनिवार शाम को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रेस कांफ्रेंस के बाद शराब की दुकानों के बाहर बंपर भीड़। लंबी—लंबी लाइनें। लोग हैरान। जानिए पूरी खबर।
दिल्ल में शनिवार शाम होते—होते शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लंबी लंबी लाइनें लग गईं। कई दुकानों के बाहर तो ये स्थिति थी कि लोग दुकानों में घुसे जा रहे थे।
दरअसल दिल्ली में नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। एलजी विनय कुमार की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार बैकफुट पर है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सोमवार से दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू हो जाएगी। यह छह महीने तक रहेगी। इसके बाद दुकानों के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदार स्टॉक खत्म करने में लग गए।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि नई आबकारी नीति वापस ली जाएगी। नई नीति तैयार की जा रही है। तब तक पुरानी नीति के तहत शराब बेची जाएगी। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार खत्म करने को हमने नई नीति लागू की थी। इससे पहले सरकार को छह हजार करोड़ रुपये का राजस्व 850 शराब की दुकानों से मिला था।
उन्होंने बताया कि नई आबकारी नीति लागू होने के बाद हमारी सरकार को उतनी ही दुकानों से नौ हजार करोड रुपये से भी अधिक राजस्व मिलता।
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025