लखनऊ। यूपी के अमेठी में कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षक, उनकी पत्नी व दो बेटियों को गुरुवार शाम सात बजे अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुस्साहसिक घटना से पूरे जिले में सनसनी मच गई। हमलावर कौन थे और हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है? पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती का बयान सामने आया है।
मायावती ने शुक्रवार की सुबह एक्स पर लिखा कि ‘यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।
-साभार सहित
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- देवोत्थान पर अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, पहुंचे लाखों श्रद्धालु - November 1, 2025
- फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने मॉस्को में भारत की संस्कृति का परचम लहराया - November 1, 2025
- भगवान राम और महात्मा बुद्ध के आदर्शों पर चलना ही देश की प्रगति का मार्ग: सीजेआई बी.आर. गवई - November 1, 2025