दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी को सीएम चुना गया है. आतिशी के नाम का एलान होने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, दिल्ली की जनता के सामने आम आदमी पार्टी यह दिखाना चाहती है कि वो महिलाओं को पपेट (कठपुतली) और डमी की तरह से देखती है. आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज भी यही कह रहे थे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को मजबूरी में यह पद दिया गया है.
वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक़, अरविंद केजरीवाल अपनी पसंद का सीएम नहीं बना सके. आतिशी को मनीष सिसोदिया के कहने पर ही सारे विभाग दिए गए थे. उन्हीं के दबाव में आतिशी को सीएम बनाया गया है.
आतिशी पर आरोप लगाते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”वे पीडब्ल्यूडी विभाग देख रही हैं लेकिन दिल्ली की सड़कों की हालत ख़राब है. शिक्षा का काम वे देख रही थीं लेकिन 9वीं क्लास के एक लाख से भी ज़्यादा बच्चे फेल हो गए. 11वीं में 54 हज़ार बच्चे फेल कर दिए जाते हैं.”
सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ”चाहे आतिशी हों, मनीष सिसोदिया हों या अरविंद केजरीवाल.. इन सभी के चरित्र में भ्रष्टाचार ही है.”
बीएसपी की सुप्रीमो मायावती क्या बोलीं?
केजरीवाल के इस्तीफ़े और दिल्ली के नए सीएम पद पर आतिशी को बैठाए जाने की घोषणा को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है.
मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफ़ा देना वास्तव में जनहित या जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल और राजनीतिक पैंतरेबाज़ी है.”
मायावती ने कहा, ”उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं और समस्याएं झेली हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?”
साभार सहित
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025